फतेहाबाद/आगरा: कस्बा के कान्हा वन गार्डन में पिछले 28 अप्रैल से चल रही श्री शिव महापुराण कथा में दिन प्रतिदिन कथा पंडाल में कथा सुनने आने वाली महिलाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है कथा पंडाल में महिलाओं की बढ़नी भीड़ के साथ कथा सुनने आने वाली महिलाओं के गले से कीमती सोने के आभूषण उड़ने वाली महिला का गैंग सक्रिय हो गया है।
कलश यात्रा के दौरान भी एक महिला के गले से सोने की चेन गैंग उड़ा कर ले गया था वहीं शुक्रवार को मोहल्ला चौराहा निवासी श्रीमती रूबी पत्नी मनोज गुप्ता कथा पंडाल में कथा सुनने गई थी इसी दौरान रुबी गुप्ता के गले से 12 ग्राम बजनी सोने की चेन चोर गैंग उड़ा कर ले गया। सोने की चेन में पड़ा 5 ग्राम का पेंडल जमीन पर गिरने पर रुबी गुप्ता को गले में पड़ी सोने की चेन चोरी होने की जानकारी हुई जब तक महिलाओं द्वारा चैन चोर गैंग की खोजबीन की जब तक चैन चोर गैंग के सदस्य कथा पंडाल से भागने में सफल हो गए बताया जाता है कि यह गैंग इस प्रकार की घटना को कथा समाप्त होने पर प्रसाद वितरण के दौरान अंजाम देता है।
शिव पुराण कथा पंडाल में तीन बार इस प्रकार की घटना से कथा सुनने आने वाली महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं वहीं शिव पुराण कथा आयोजको का कहना है कि कथा पंडाल में चेन चोरी की घटना को देखते हुए हमारे द्वारा थाना फतेहाबाद में कथा पंडाल में महिला पुलिस लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया कथा आयोजको द्वारा कथा पंडाल में कथा सुनने आने वाली महिलाओं से अपील कि है कि कथा पंडाल में बढ़ती भीड़ और महिलाओं के गले से सोने की चेन की चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कथक पंडाल में कीमती सोने के आभूषण पहनकर ना आए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता