फतेहाबाद/आगरा: नीवरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी दुकानों से गुलजार रहा।
बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुकानें सजाई। मेले में घर में बने खिलौने, हस्तशिल्प, चित्रकला, भोजन सामग्री और छोटे खेलों की दुकानों ने सबका मन मोह लिया।
बच्चे उत्साहपूर्वक शिक्षकों और साथियों का स्वागत करते, सामान की कीमत बताते और सौदेबाजी करते दिखे। शिक्षकों ने भी विभिन्न दुकानों से खरीदारी कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। पूरे आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
प्रधानाध्यापक रश्मि शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी, संवाद कौशल और टीमवर्क जैसी क्षमताओं को विकसित करने में सहायक होते हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में रति वर्मा, सारिका गुप्ता, कमलेश, जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, आदित्य सिंह और संदीप यादव सहित अनुदेशक रविकान्त शर्मा ने सहयोग दिया।





