फतेहाबाद/आगरा: शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इन्टर कॉलेज फतेहाबाद के स्वयंसेवकों द्वारा कस्बा फतेहाबाद में नशा मुक्ति अभियान 3•0 के अंतर्गत एक नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया।
रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री शिव कुमार सिंह जी हरी झंडी दिखाकर विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार से किया। साथ ही स्वयंसेवकों से बात करते हुये तम्बाकू, बीड़ी, शराब, ड्रग्स आदि के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुऐ इन व्यसनों दूर रहने के लिए सचेत किया।
रैली विद्यालय परिसर से आरम्भ होकर अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, ब्लॉक, बाग कॉलोनी होते हुऐ वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। रैली में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न नारों जैसे “हम सब का बस ये ही कहना, नशा मुक्त हो देश अपना” “नशे को जो अपनाएगा निश्चित ही जान गवॉंयेगा” आदि तथा हस्तलिखित तख्तियों और चार्ट के माध्यम से आमजनमानष को नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक किया गया। रैली का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने किया।
उपर्युक्त विषयक चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें पलक प्रथम पियूष शर्मा, लवकुश द्वितीय व सीता व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता