फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के मोहल्ला मिश्रान में विजयदशमी के अवसर पर बच्चों ने अपने हाथों से रावण का पुतला बनाया और उसका दहन किया। बृहस्पतिवार देर रात हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
बच्चों ने कड़ी मेहनत से रावण का पुतला तैयार किया। इसके बाद उन्होंने गीत गाते हुए पुतले का दहन किया।
यह आयोजन सत्य पर असत्य की विजय का प्रतीक था, जिसके माध्यम से लोगों को बुरे कर्म छोड़ने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर अंश गुप्ता, गौरी गुप्ता, नव्या गुप्ता, गुन्नू पचौरी, शिवांश गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता, शिव, कुंज और तुषार पचौरी सहित कई अन्य बच्चे उपस्थित थे।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद