फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड क्षेत्र की अस्थायी गौशालाओं में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. दिलीप कुमार पांडे ने शनिवार को टिकरी व अरहेरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
पशु चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर सीकरी डॉ. संजय सिंह तोमर के अनुसार निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गोवंशों के रखरखाव, पेयजल और चारे की उपलब्धता सहित समग्र व्यवस्थाओं की स्थिति की जानकारी ली गई। इसके साथ ही बदलते मौसम को देखते हुए गोवंशों के संरक्षण हेतु तरपाल, अलाव और अन्य आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित करने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और सचिव को अवगत कराते हुए समयबद्ध रूप से व्यवस्थाएँ सुधारने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने बताया कि गौशालाओं में सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






