मुरैना/मप्र: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 नवम्बर 2025 को मुरैना मुख्यालय में कुल 162 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यक्रम जिले के शैक्षणिक, स्वास्थ्य, प्रशासनिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री मुरैना में 70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। इस महाविद्यालय के अंतर्गत 100 बिस्तरीय चिकित्सालय का निर्माण भी किया जाएगा। इस चिकित्सालय के माध्यम से आसपास के लगभग 20 ग्रामों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ पंचकर्म उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। महाविद्यालय परिसर में चिकित्सालय के अतिरिक्त 100 विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, कर्मचारियों के लिए आवास, रिसर्च विंग, उच्च स्तरीय फार्मेसी एवं विशाल हर्बल गार्डन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही शोध प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, जिनमें गुणवत्तापूर्ण औषधियों का निर्माण किया जाएगा, जिससे रोगियों को प्रभावी एवं सुलभ उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में जिले को सशक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ एवं अम्बाह का लोकार्पण भी करेंगे। गोठ विद्यालय के लिए 31.27 करोड़ रुपये तथा अम्बाह विद्यालय के लिए 38.33 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन विद्यालयों के लोकार्पण से गोठ एवं अम्बाह क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर एवं आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वर्तमान में सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ में 812 विद्यार्थी तथा सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बाह में 1799 विद्यार्थी नामांकित हैं। विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित में गोठ में 27 एवं अम्बाह में 52 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरैना का लोकार्पण करेंगे। इस नवीन भवन के निर्माण से तहसील एवं एसडीएम कार्यालय पुराने भवनों से स्थानांतरित होकर नए भवन में संचालित होंगे। इसके माध्यम से अनुविभाग मुरैना के अंतर्गत आने वाले 182 ग्रामों की लगभग 7 लाख 52 हजार आबादी को सुविधाजनक एवं सुचारु प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी और राजस्व संबंधी कार्यों में अधिक पारदर्शिता आएगी।
सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में मुख्यमंत्री अम्बाह में 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे। यह छात्रावास 3 करोड़ 93 लाख 36 हजार रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है, जिसे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास, भोपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। छात्रावास में छात्राओं के लिए आवास, भोजन, शयन, विद्युत, पेयजल एवं शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे अनुसूचित जाति की बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का सशक्त अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले इन लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों से मुरैना जिले के सर्वांगीण विकास को नई गति प्राप्त होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जिले को महत्वपूर्ण सशक्तिकरण मिलेगा।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





