JNN: मुरैना/मप्र।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना जिले के ग्राम राजौधा में आयोजित एक समारोह में 52.59 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने सांदीपनि विद्यालय के 38.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए भवन का लोकार्पण और 14.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यह महाविद्यालय महाराजा मानसिंह तोमर के नाम से जाना जाएगा, जिसमें जल्द ही सभी आवश्यक पाठ्यक्रम और संकाय शुरू किए जाएंगे।

किसानों के लिए सोलर पावर पंप की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानों को सोलर पावर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे बिजली बिल की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की सम्मान निधि दी जा रही है। साथ ही, दीपावली के बाद भाईदूज से लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि बेटे-बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप, होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी, साइकिल और गणवेश उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सांदीपनि विद्यालय जैसे संस्थान गांव-गांव तक शिक्षा की गंगा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है, और हाल ही में श्योपुर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है।

राधाष्टमी पर सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने राधाष्टमी के अवसर पर सांदीपनि विद्यालय के भवन के लोकार्पण को गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सांदीपनि आश्रम में वेद और शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया था। इसी तर्ज पर सांदीपनि विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

चंबल के विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, और चंबल क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर चंबल में डकैतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष और सांसद ने की सराहना

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री की विकास के प्रति ललक से चंबल अंचल में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने सांदीपनि विद्यालय को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुरैना का नाम रोशन करेगा।

आसमानी माता मंदिर में पूजन

मुख्यमंत्री ने पोरसा तहसील के ग्राम ओरेठी में आसमानी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। यह मंदिर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कुलदेवी मंदिर है, जहां मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद भी किया।

इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी कमलेश कुशवाह, कलेक्टर अंकित अस्थाना, जिला पंचायत सीईओ कमलेश कुमार भार्गव सहित गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रिपोर्ट 🔹 ब्यूरो चीफ मुरैना –मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version