• सम्मान समारोह के साथ तीन दिवसीय फतेहाबाद का ऐतिहासिक कंस मेला का समापन
• सम्मान समारोह के अवसर पर किया गया संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद में लगने वाले तीन दिवसीय ऐतिहासिक जल विहार कंस मेला का सम्मान समारोह और संस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही समापन हो गया।
सम्मान समारोह का शुभारंभ सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या और कंस मेला कमेटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता द्वारा गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि धार्मिक मेले आपसी भाईचारा बढ़ाने का कार्य करने के साथ साथ हमारी संस्कृति की पहचान भी है उन्होंने कहा इस प्रकार के धार्मिक मेलों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए उन्होंने कहा हमारे कस्बा फतेहाबाद में लगने वाला कंस मेला कंस मेला ही नहीं है यह कंस मेला हमारे क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान है जो अंग्रेज शासन काल से कंस मेले की परंपरा चली आ रही है।
उन्होंने कंस मेला कमेटी पदाधिकारीयो की सराहना करते हुए कहा कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा कड़ी मेहनत कर कस्बा में लगने वाले कंस मेले का भव्य रूप से हर साल संचालन करते आ रहे हैं और मेले की सदियों पुरानी परंपरा को निभाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा में आशा करता हूं इसी प्रकार हर वर्ष मेला कमेटीया भव्य कंस मेले का आयोजन करती रहेगी।
उन्होंने नगर पंचायत द्वारा कंस मेला में की गई व्यवस्थाओं और पुलिस द्वारा मेले में की गई सुरक्षा व्यवस्था की सराहन की इस अवसर पर कंस मेला कमेटी अध्यक्ष द्वारा विधायक छोटेलाल वर्मा से मांग की कंस मेले को सरकारी मेला कराया जाए जिस पर विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहां मैं मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें पत्र देकर फतेहाबाद के ऐतिहासिक कंस मेले को सरकारी मेला करने का प्रयास करूंगा।
इसके बाद कंस मेला कमेटी पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा पूर्व राज्य मंत्री पुत्र तेजिंदर गुर्जर का दुपट्टा पहना कर और राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया यही नहीं मेला कमेटी द्वारा मेले में नगर पंचायत द्वारा सराहनीय व्यवस्था किए जाने और पुलिस द्वारा सराहनीय सुरक्षा व्यवस्था किए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या और प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या और मेले में मीडिया द्वारा सराहनी कवरेज करने पर वरिष्ठ पत्रकार मुन्नालाल शर्मा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता प्रदीप कुमार अभिषेक वर्मा छोटू चौहान श्याम शर्मा का भी दुपट्टा पहनाकर और राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा कमेटी द्वारा कमेटी पदाधिकारी और सहयोगियों का भी सम्मान किया गया सम्मान समारोह के बाद वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की मनोहरी झांकियां के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे पूरा सम्मान समारोह पंडाल कृष्ण की भक्ति में रम गया यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चला जिसमें बड़ी संख्या में कस्बा की जनता और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
सम्मान समारोह में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से कंस मेला कमेटी संरक्षण के अरुण कुमार गुप्ता कंस मेला कमेटी अध्यक्ष मयंक गुप्ता आकांश मेंरोटियां पूर्व सभासद अंकित गुप्ता सचिन गुप्ता सचिन अलैपुरिया समाजसेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोपाल असोलिया अमित असोलिया समाज सेवी संस्था के संस्थापक आलोक बछरबार-गौरव गुप्ता मनोज गुप्ता डॉक्टर सुरेश गुर्जर जरारी वाले प्रांशु गुप्ता गौरव गुप्ता संजय अनबारिया आदि कंस कमेटी के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे
_______________