खेरागढ़/आगरा। गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर खेरागढ़ क्षेत्र भक्ति और आस्था से सराबोर रहा। नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू की उपस्थिति में विधौली स्थित कान्हा गौशाला में गोपाष्टमी का मुख्य कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन ने गौशाला में स्थित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की और गौमाता का पूजन कर उन्हें हरा चारा, गुड़ और मिठाई खिलाई।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि “गौमाता हमारी संस्कृति की आत्मा हैं। गोपाष्टमी का पर्व हमें सेवा, सहानुभूति और संरक्षण की भावना को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है। नगर पंचायत की ओर से गौशालाओं में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी गौवंश उपेक्षित न रहे।”
कार्यक्रम में ईओ खेरागढ़ मोहम्मद रजा, वरिष्ठ पत्रकार महेश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, लोक निर्माण विभाग के जेई सत्यपाल राघव, नरेंद्र सिकरवार, शुभम गर्ग, अली हैदर, यदुवीर सिंह सहित नगर पंचायत के कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गौसेवा, स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर





