आगरा। ताजनगरी में चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। थाना सिकंदरा क्षेत्र के प्राची टावर इलाके में आज दिनदहाड़े एक बार फिर महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई।
जानकारी के अनुसार एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बाजार जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश अचानक पहुंचे और महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाते हुए मदद के लिए राहगीरों को पुकारा, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश गायब हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आतंक और आक्रोश दोनों है। लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।






