आगरा। मातृ वेद सेना के कमांडर इन चीफ गेंदा लाल दीक्षित जी १२७वीं जयंती आगरा स्थिति संजय प्लेस मे शहीद स्मारक पार्क पर मनाई गई। इस समय स्मारक मे लगी अन्य आजादी के दीवानों की प्रतिमाओं को भी नमन कर उन्हे पुष्पांजलि दी गई।
कार्य क्रम में सबसे पहले बाह तहसील के ग्राम मई में जन्में गेंदलाल दीक्षित पुत्र भोले नाथ दीक्षित की प्रतिमा के साथ सभी अन्य प्रतिमाओं को साफ किया गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिव्सक्ता अनिल गुप्ता ने अमर शहीद ज्यदा लाल दीक्षित को माला पहना पुष्पांजलि दी। उन्होंने स्मारक स्थल पर लगीं अन्य प्रतिमाओं पर भी अंग वस्त्र धारण कराए।
दूर भाष पर घुमक्कड़ पत्रकार शाह आलम ने भी कमाण्डार इन चीफ को जन्म दिन पर नमन किया। उन्होंने आगामी २१दिसम्बर को दीक्षित जी की पुण्य तिथि गाँव जाकर मनाने की अपील की।
शंकर देव तिवारी ने आगरा विकास प्राधिकरण से गेंदा लाल दीक्षित नाम लिखबाने की मांग की। उन्होेंने यह भी कहा कि शहीद स्मारक में गेंदा लाल दीक्षित की जन्म और पुण्य तिथि पर पवेश निशुल्क हो।
इस समय राजेश शर्मा अध्यक्ष बनबारी लाल तिवारी प्रगतिशील शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष ने गेंदा लाल दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्य क्रम में निर्देश तिवारी, संतोष तिवारी, मुकुल तिवारी, मणिका शर्मा, नेहा रुचि के अलावा कई लोगों ने भाग लिया। संचालन शंकर देव तिवारी ने किया।
- रिपोर्ट – शंकर देव तिवारी

