🎯  CBSE वॉलीबॉल क्लस्टर-19 का रोमांचक समापन: मेरठ, हल्द्वानी की बेटियों ने रचा इतिहास!

रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। तीन दिनों तक रोमांच, जुनून और जोश से भरपूर रहे सीबीएसई क्लस्टर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों की सांसें थाम दीं।

🏆 अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में मेरठ की ‘तक्षशिला’ टीम ने एप्स रायवाला देहरादून को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

💥 अंडर-14 में सरस्वती अकैडमी हल्द्वानी ने सिटी कान्वेंट खटीमा को हराकर जीत का सेहरा पहना,

💥अंडर-17 में सरस्वती स्कूल हल्द्वानी ने आर ए एन रुद्रपुर को पछाड़ दिया।

फाइनल मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों का परिचय विशेष अतिथि – थाना शमशाबाद प्रभारी निरीक्षक डी.पी. तिवारी द्वारा लिया गया।

अंडर-14 वर्ग में खिलाड़ियों से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुशील गुप्ता, प्रदीप वर्मा और अभिषेक वर्मा ने परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

तीनों वर्गों की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसमें छात्रों का जोश देखते ही बनता था।

इस पूरे आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में रहे-

  • सीबीएसई ऑब्जर्वर: दिलीप पांडे टेक्निकल
  • डेलीगेट: आशीष गौहर
  • स्कूल चेयरमैन
  • स्कूल प्रबंध निदेशक
  • प्रधानाचार्या: डॉ. ज्योत्सना आडवाणी
  • आयोजन सचिव: डॉ. आदिल बेग संयुक्त
  • सचिव: सादिक अली
  • मीडिया प्रभारी: राहुल शर्मा, भावेश यादव, अमन शेखर, गौरव यादव
  • और समस्त स्टाफ का अद्भुत योगदान।


यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, खेल कौशल, टीम भावना और भविष्य के सितारों का मंच साबित हुआ। फतेहाबाद बना प्रतिभा का केंद्र।


Exit mobile version