फतेहाबाद/आगरा: यूरिया की कालाबाजारी के मामले में उर्वरक निरीक्षक गुफरान अहमद ने थाना बमरौली कटारा में मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर यूरिया से लदे एक ट्रक को पकड़े जाने के बाद की गई।
यह ट्रक फतेहाबाद रोड से एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर महल बादशाही गांव के पास रोका गया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह यूरिया अलीगढ़ से कुण्डौल ले जाया जाना था, लेकिन रास्ते में ही इसकी हेराफेरी की जा रही थी। कृषि विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोका और जांच शुरू की।जांच में सामने आया है कि मुनाफाखोर सरकारी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर यूरिया बेचने की कोशिश कर रहे थे।
वर्तमान में क्षेत्र में यूरिया की किल्लत बनी हुई है, जिसके कारण किसानों को सोसायटियों पर खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।किसानों ने कृषि विभाग से यूरिया की कालाबाजारी करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद उपलब्ध हो सकेगी।
उर्वरक निरीक्षक आगरा गुरफान अहमद ने शनिवार देर रात थाना बमरौली कटारा में आगरा के जीवनी मंडी की एक फर्म, सेवला गौरव बमरौली कटारा की एक फर्म, एत्मादपुर मदरा की एक फर्म, एक ट्रक चालक लाखन और ज्ञानेश जैन नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वही फतेहाबाद में एक पुराने ढाबे के गोदाम में पकड़े गए 256 कट्टे यूरिया के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर हरिओम शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी मिश्रान मोहल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

