फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल, आगरा द्वारा विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर, जिलाधिकारी, कमिश्नर और विधायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रविवार को आयोजित इस स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, कमिश्नर दीपक कुमार और विधायक छोटेलाल वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रादेशिक विकास दल द्वारा विधायक छोटेलाल वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।प्रतियोगिता स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

कार्यक्रम में डीसीपी अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम स्वाति शर्मा, एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार तहसीलदार फतेहाबाद बब्लेश कुमार अवनीश कांत गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, राजेश कुशवाहा, भाजपा जिला मंत्री बबीता चौहान, ग्राम प्रधान बंटी कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य अनिल गुर्जर, पूर्व सभासद अंकित गुप्ता प्रदेश परिषद सदस्य आनंद गुप्ता सभासद प्रतिनिधि सुभाष वर्मा ठाकुर हरेंद्र सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय प्रधानगण उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version