फतेहाबाद/आगरा। रोडवेज अनुबंधित बस में कस्वा फतेहाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध बस संचालक ने थाना फतेहाबाद में अभियोग दर्ज कराया गया है।
बस स्वामी चतुरसाल चाहर पुत्र महाराज सिंह निवासी नगला सेवला मलपुरा ने अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया गया है कि रोडवेज से अनुबंधित बस जो फाउंड्रीनगर डिपो में संचालित है। जो विगत शनिवार की देर शाम बाह से आगरा आते समय अजीत सिंह निवासी कालीनगर फतेहाबाद ने नशें में बस के कन्डेक्टर रमेश से कहासुनी हो गई थी।
अजीत ने अपने अज्ञात तीन साथियों को बुलाकर बस को रुकवा कर लाठी डंडे से बस के सीसे तोड़फोड़ दिये गये थें।बस संचालक की तहरीर पर अजीत सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता