• हादसे में चार लोग हुए घायल, उपचार के लिए कराया गया भर्ती
आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात आगे चल रहे ट्रोला में ओवरटेक कर रही कार घुस गई। हादसे के बाद कार दो किलोमीटर तक घसीटते हुए गई। कार में सवार लोग जान बचाने के लिए चीखते रहे। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के चार युवक शिवा प्रजापति, विनय राजपूत, शिवम यादव और दया वृंदावन में श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए जा रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 24 के पास जब उनकी कार पहुंची तभी ओवरटेक के दौरान कार का संतुलन बिगड़ा और वह एक ट्रोला के पिछले हिस्से में जा घुसी और उसी में फंस गई।
कार इतनी स्पीड से टैंकर में घुसी थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के बाएं पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गया। ट्रक चालक को इस बात की भनक तक नहीं लगी और वह कार को इसी हालत में दी से तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ टोल प्लाजा 21 तक पहुंच गया।
ट्रोला के पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों ने जब ट्रक में फंसी कार को देखा, तो हॉर्न और लाइट के माध्यम से ट्रेलर चालक का ध्यान दिलाने की कोशिश की। इसके बाद उसने ट्रोला रोका। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
__________