फतेहाबाद/आगरा: थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर शुक्रवार को टीसा स्कूल, नगला गाढ़े के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल शिवम सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी अशोक नगर बाह अपने साथी पंकज के साथ बाइक से आगरा से अपने घर बाह जा रहे थे। इसी दौरान टीसा स्कूल के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी बाइक से टकरा गई।
दुर्घटना में शिवम के पैर में तथा पंकज के मुंह पर चोट आई। दोनों घायलों को उपचार के लिए शांति मांगलिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है, जो मौके पर पहुंच गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





