कागारौल/आगरा । कागारौल कस्बा के किरावली रोड़ पर आज देवोत्थान के दिन शनिवार देर शाम करीब सात बजे अचानक गैस सिलेंडर में आग लग जाने के कारण दुकान (कैंटीन) मैं बैठे लोग अपनी जान बचाकर भागे, कैंटीन हुई जल कर खाक, कैंटीन में रखा सारा सामान जल कर हुआ खाक।
दुकान मालिक का हुआ भारी नुकसान, लेकिन सिलेंडर मे आग लगने कारण कैंटीन छोड़कर भागे लोग, सिलेंडर फटने से बाल बाल बचा,कुछ लोगों ने जलते सिलेंडर की आग पर जैसे तैसे काबू पाया।
मौके पर पुलिस सहित काफी संख्या में कस्बा के लोग अपनी दुकानों के स्टार गिराकर घटना स्थल पहुंच गए। कुछ लोगों ने पानी समय से चलाकर आग पर काबू पाया तो कुछ लोगों ने जलते सिलेंडर को कैन्टी से बाहर फैंक धूल मिट्टी से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही सिलेंडर फटने से बचने पर बड़ा हादसा होने से बच गया।
रिपोर्ट – मु. इस्माइल






