फतेहपुर सीकरी/आगरा। बीते दिन दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना को लेकर आज फतेहपुर सीकरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कैंडल मार्च गांधी मूर्ति के पास बस स्टैंड के समीप कैंडल मार्च निकाला इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़ितों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






