खेरागढ़/आगरा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में आज खेरागढ़ नगर पंचायत द्वारा विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के नेतृत्व में नगर पंचायत स्टाफ, भूमि फाउंडेशन IEC टीम एवं सफाई कर्मचारियों ने मिलकर वार्ड नं. 03, वार्ड नं. 08 से लेकर सैंया चौराहा सेल्फी प्वॉइंट तक सफाई अभियान चलाया।
कार्यक्रम का संचालन “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू और सफाई उपकरण लेकर नालियों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। खासकर सैंया चौराहा सेल्फी प्वॉइंट को विशेष रूप से साफ-सुथरा बनाकर नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा ने मौके पर कहा कि “नगर पंचायत का उद्देश्य केवल सफाई करवाना ही नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। यदि हर व्यक्ति दिन में सिर्फ एक घंटा स्वच्छता को समर्पित कर दे, तो खेरागढ़ शहर स्वच्छ और स्वस्थ बन सकता है।”
भूमि फाउंडेशन IEC टीम के सदस्यों ने भी नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने, प्लास्टिक का प्रयोग कम करने तथा खुले में कचरा न फैलाने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचायत कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना की और वादा किया कि वे अपने घरों और मोहल्लों को साफ रखने में सहयोग करेंगे।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर