रिपोर्ट🔹दिलशाद समीर 

फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाने के चौमा  चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव  पतसाल से किसानों की एक दर्जन समर्सबलों से बिजली की केवल चोरी कर ली गई।

किसानों ने दो आरोपियों को केवल जब्त कर जलाते हुऎ पकड़ लिया जो दोनों आरोपी देखकर भाग गये। पीड़ित किसान बहादुर सिंह, हरीशंकर, मोहन सिंह, दरव सिंह, चख्खन, विष्णु ,बाबू, वीरू, आदि ने सिचाई की  समरसेबल केवल चोरी की पाली निवासी दो आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी है आरोपी फरार बताये जा रहे हैं

__________

error: Content is protected !!
Exit mobile version