•  श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु डेढ़ किलोमीटर मार्ग का होगा डामरीकरण

रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी मिर्जा ख़ां से सामरा रोड स्थित सुप्रसिद्ध व प्राचीन हवेली वाले हनुमान मन्दिर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्राम सहनपुर मोड़ पर  फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल के कर कमलों द्वारा सोमवार दोपहर को किया गया। उक्त कार्यक्रम में आस-पास गांवों के ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इसी दौरान विधायक  ने देवतुल्य जनता जनार्दन की समस्याओं को सुनने के लिए जन चौपाल का भी आयोजन किया। जिसमें सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जन चौपाल में  ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखा। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक  का ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया अपस्थित लोगों में डा0 रामेश्वर सिंह जिला पंचायत सदस्य होशियार सिंह चंदन सिंह प्रधान लाखन सिंह प्रधान देवेंद्र मास्टर गिरीश प्रधान कमल सिंह प्रधान अमर सिंह प्रधान छीतर सिंह मास्टर विजेंद्र पहलवान टीकेंद्र आदि लोग अपस्थित रहे

______________

Exit mobile version