फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला गडरिया में विद्युत केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण बीते तीन दिनों से करीब 20 परिवारों की बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। बिजली न आने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में फतेहाबाद बिजली घर पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और शिकायती पत्र सौंपते हुए शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्यों में दिक्कतें हो रही हैं। खासकर रात के समय अंधेरे के कारण सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी हुई है।
इस मौके पर बीडीसी कमल सिंह ने बताया कि लगातार तीन दिन से बिजली न आने के कारण ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से तत्काल समाधान की मांग की।
शिकायत देने वालों में नरोत्तम, भूपेंद्र, शिवराम सिंह, लालता प्रसाद, राजेंद्र, नरपत सिंह, रामनारायण सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं इस संबंध में एसडीओ विद्युत विभाग फतेहाबाद गौरव राजपूत ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हो गई है। जल्द ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत कराई जाएगी और विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
संवाददाता- सुशील गुप्ता





