आगरा। आज दिनाँक 9 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर माह सितंबर 2025 का मानदेय भुगतान व गर्मियों की छुट्टियों में पहली बार आयोजित किये गए।
समर कैम्प ड्यूटी का मानदेय भुगतान कराए जाने तथा अवरुद्ध शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान दीपावली पूर्व कराये जाने की माँग की गयी। बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी माँगों पर गम्भीरता पूर्वक बिचार करते हुए दीपावली पूर्व भुगतान का अस्वाशन दिया है।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष रामनिवास सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह पहलवान,वरिष्ठ साथी तेजवीर सिंह चाहर मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल