शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान

गुरसरांय/झांसी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर खेर इंटर कॉलेज में सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष सतीश चौरसिया,सदस्य सुशील स्वामी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य के के तिवारी,ओ पी शर्मा,रमेश मौर्य,रामप्रकाश निरंजन,सर्वेन्दु गुप्ता मोंठ,राकेश खरे,कस्बा इंचार्ज ब्रजेश भार्गव उपस्थित रहे।

अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर ने की। विद्यालय के संस्थापक पं राम सहाय शर्मा एवं डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद संगीत अध्यापक सरजू शरण पाठक के निर्देशन में विद्यालय की छात्राएं अंजुम, समीक्षा अग्रवाल, मुस्कान,आरोशी, सोनिया परिहार एवं अंकुल पटेल द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत पी टी आई सुधीर कुमार पाठक,राजेशचंद्र एवं राजेन्द्र प्रसाद,शिवम गिरी,हरिशचन्द्र नायक ने किया।

सेवा निवृत्त हुए शिक्षकों में पूर्व क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले, पूर्व प्रवक्ता लाखन सिंह यादव,अध्यापक जयप्रकाश बरसैया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों में प्रवक्ता प्रदीप सोनी,बलबीर सिंह,क्रीड़ाध्यक्ष विनोद कुमार एवं जूनियर के विभागाध्यक्ष संजय दोन्देरिया को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए उपजिलाधिकारी गरौठा ने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है। उनके बताए मार्ग पर चलें और शिक्षा के उच्च शिखर को प्राप्त करने के लिए संसाधनों की कमी को आड़े ना आने दें। लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें तो सफलता निश्चित मिलेगी। इसके अलावा,रमेश मौर्य,के.के तिवारी,प्रवक्ता संतोष कुमार शाक्य,जितेंद्र सिंह पटेल,अशोक पटेल,सतीश चौरसिया,उपनिरीक्षक ब्रजेश भार्गव,प्रांजल तिवारी ने गुरु शिष्य की परंपरा पर विचार व्यक्त किये। संचालन एवं आभार व्यक्त प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी ने किया।

इस मौके पर बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता,पूर्व अध्यापक राम बाबू शर्मा, डॉ सुकदेव व्यास, अरुण चतुर्वेदी, प्रवक्ता बशीर खान, गोपाल अग्निहोत्री, जेपी वर्मा, डॉ विवेक मुदगल, सुनील व्यास, सौरभ अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद, पुष्पेंद्र वर्मा, राकेश कुमार तिवारी, वरुण कुशवाहा, अमित प्रताप भदौरिया, राजबहादुर सिंह, बाबूराम साहू, अर्चना मोदी, उपमा सिंह, मंजू वर्मा, वर्षा विश्वकर्मा, सुरभि पटेल, दीन दयाल, डॉ जितेंद्र सोनी, राजवेंद्र सिंह बुंदेला, इंद्रभूषण द्विवेदी, हरिशचन्द्र नायक, दिनेश वर्मा, अशोक आर्या, मुकेश खैर, जितेंद्र मिश्रा, रामसेवक गौतम, जितेंद्र साहू, प्रमोद सविता, पंकज शाक्य, कुलदीप कोदबलकर, प्रवीण सिरोही, कौशलेश मिश्रा, रवि सेन, कन्हैया लाल, अनिल नायक, जितेंद्र सेन, अखिलेश पाराशर, अंकित कुमार सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
Exit mobile version