गुरसरांय/झांसी। जलविहार के अवसर पर भगवान राम जानकी के विमानों का नगर में भ्रमण कराया गया। तालाब के श्री राम जानकी मंदिर के विमान का नगर में जगह जगह पूजन अर्चन स्वागत किया गया।

लोगों ने आरती उतारकर भगवान के विमान की परिक्रमा की। इस मौके पर धर्मदास कुशवाहा,अशोक बाबू,मुन्ना कुशवाहा,भगवान दास,रविन्द्र कुशवाहा,मंदिर समिति के अध्यक्ष घमंडी लाल कुशवाहा,सुक्कन,पंकज कुशवाहा,चेनु मेम्बर,अर्फ़न हरीकान्त आदि मंदिर के सदस्यगण मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version