गुरसरांय/झांसी। जलविहार के अवसर पर भगवान राम जानकी के विमानों का नगर में भ्रमण कराया गया। तालाब के श्री राम जानकी मंदिर के विमान का नगर में जगह जगह पूजन अर्चन स्वागत किया गया।

लोगों ने आरती उतारकर भगवान के विमान की परिक्रमा की। इस मौके पर धर्मदास कुशवाहा,अशोक बाबू,मुन्ना कुशवाहा,भगवान दास,रविन्द्र कुशवाहा,मंदिर समिति के अध्यक्ष घमंडी लाल कुशवाहा,सुक्कन,पंकज कुशवाहा,चेनु मेम्बर,अर्फ़न हरीकान्त आदि मंदिर के सदस्यगण मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
Exit mobile version