यात्रियों ने गाड़ी चालक पर मोबाइल पर वीडियो देखते हुए तेज गति से गाड़ी चलाने का लगाया आरोप
फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की देर रात्रि तेज गति से आ रही एक यात्री से भरी प्राइवेट बस पीछे से ट्रक में जा टकराई जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई टक्कर इतनी तेज थी की बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना की सूचना पाकर थाना फतेहाबाद पुलिस और 112 पीआरबी दल मौके पर पहुंच गया।
गनीमत यह रही की इस हादसे में बस चालक और परिचालक ही घायल हुए बस में सवार यात्री बच गए दोनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर भेजा गया जहां पर बस चालक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की देर रात्रि दिल्ली से गोरखपुर जा रही यात्री प्राइवेट बस फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 21 वे किलोमीटर पर ट्रक में पीछे से टकरा गई बस में 35 यात्री सवार थे घायलों में बस चालक सूरज पुत्र पहलाद सिंह अम्वाह और बस परिचालक विजय प्रकाश पुत्र अवधेश कुमार निवासी कटपुरा थाना चौकिया जिला इटावा घायल हो गए।
जिसमें बस चालक सूरज की हालत अधिक खराब होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया वहीं ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ पुलिस द्वारा बस और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पीली पट्टी पर खड़ा कराया गया है

यात्रियों ने लगाया बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप
सोमवार की रात्रि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस चालक तेजी से बस चलते समय मोबाइल पर वीडियो देख रहा था और तेज गति से बस चला रहा था हमारे द्वारा मना करने पर भी बस चालक नहीं माना और वीडियो देखते हुए तेजी से बस चलता रहा बस चालक की लापरवाही के कारण बस ट्रक में पीछे से टकरा गई और यह हादसा हो गया यह तो गनीमत रही की बस में सवार एक भी यात्री घटना के दौरान घायल नहीं हुआ।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता