आगरा। शनिवार रात बाह से आगरा जा रही बस पर फतेहाबाद में दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि शराब के नशे में बस में चढ़े एक युवक से गाली-गलौज हुई, विरोध पर उसने साथियों को बुला लिया।

पंडित दीनदयाल चौक पर पहुंचते ही बस में तोड़फोड़ कर दी, कई शीशे टूट गए और चालक प्रेम सिंह घायल हो गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंचे लोग देख हमलावर फरार हो गए। गुस्साए चालक ने सड़क पर बस खड़ी कर दी, जिससे जाम लग गया। पुलिस ने बस हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version