फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगला मानधाती गांव में शुक्रवार देर शाम भैंस बांधने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडे, फरसा और हथियारों का इस्तेमाल हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग भी की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और हथियारों सहित पौनिया, राइफल और कारतूस बरामद किए।

थाना प्रभारी के अनुसार, गांव में विजेंद्र उर्फ ब्रजेश और राजेश के पक्षों के बीच भैंस बांधने को लेकर शुक्रवार शाम विवाद शुरू हुआ। दो साल पहले विजेंद्र पक्ष द्वारा राजेश पक्ष के एक युवक की लोडर से कुचलकर हत्या किए जाने की घटना ने इस रंजिश को और गहरा कर दिया था। शुक्रवार को शुरू हुआ विवाद जल्द ही हिंसक हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, फरसों और हथियारों से हमला किया। एक पक्ष ने पौनिया से तो दूसरे ने राइफल से फायरिंग की।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने छापेमारी कर विजेंद्र उर्फ ब्रजेश, ओसपाल, ब्रजेश उर्फ ब्रजपाल, दुर्वेश, जुगेश उर्फ गफ्फू, राजेश, अभिलाख, विजय बहादुर उर्फ झब्बू, रंजू, मानवेंद्र और यादवेंद्र उर्फ पिंकू को गिरफ्तार किया। इनके पास से पौनिया, राइफल और कारतूस बरामद किए गए। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुरानी रंजिश का असर

थाना प्रभारी ने बताया कि दो साल पहले हुई हत्या की घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था। भैंस बांधने जैसा छोटा विवाद इस पुरानी रंजिश के कारण हिंसक रूप ले लेता है। पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

प्रशासन की अपील

पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और पुरानी रंजिश को भुलाकर आपसी सौहार्द कायम करने की अपील की है। साथ ही, अवैध हथियारों के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में रंजिश और हिंसा के बढ़ते मामलों पर फिर से ध्यान खींचा है, और प्रशासन अब ऐसे विवादों को रोकने के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने की योजना बना रहा है।

Exit mobile version