रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के नेशनल हाईवे 13, मोरी के समीप श्रीजी मैरिज होम में रविवार को भीम आर्मी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में आम कार्यकर्ताओं से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारियों तक ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी और संगठन को मजबूत करना था।
भाजपा सरकार पर निशाना, संविधान बचाने की अपील
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में दलित, शोषित, किसान और मजदूरों का शोषण हो रहा है। प्रदेश भर में स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। लाखों युवा बेरोजगार हैं, और किसानों को समय पर गोदामों से खाद और बीज नहीं मिल रहा, लेकिन निजी दुकानें भरी पड़ी हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी सरकार हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर दंगे और फसाद कराने का काम कर रही है। साथ ही, संविधान को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुनील चित्तौड़ ने जोर देकर कहा, “यह देश ना गीता से चलता है, ना कुरान से चलता है, यह देश बाबा साहब के संविधान से चलता है।” उनके इस नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने ‘जय भीम’ और बाबा साहब के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक समर्थन किया।
बसपा को झटका, कार्यकर्ताओं ने थामा भीम आर्मी का दामन
सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा। बसपा के कर्मठ नेता पुष्पेंद्र सिंह सामरा के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़कर भीम आर्मी का दामन थाम लिया। यह कदम फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में भीम आर्मी की स्थिति को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
कार्यकर्ताओं ने भरी 2027 की हुंकार
सम्मेलन में 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी मिलकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता को जागरूक करने की योजना बना रही है। कार्यकर्ताओं ने ‘जाति तोड़ो, समाज जोड़ो’ और भाईचारा अभियान को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प लिया।
प्रमुख उपस्थित कार्यकर्ता
कार्यक्रम में संगठन मंत्री श्याम प्रकाश मोदी, मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष सौरव दयाल, जिला प्रभारी आमिर उस्मानी, विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार बौद्ध, पुष्पेंद्र सामरा, वाजिद अहमद, नोमान कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, आरिफ कुरैशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन ‘जय भीम’ और ‘संविधान बचाओ’ के नारों के साथ हुआ।
_____