मथुरा।अमरोहा में विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर के भैया-बहिनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया।कुश्ती प्रतियोगिता में बहिन नैना ने अंडर-13 वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं विद्यालय की शतरंज टीम भैया देव, सिद्धार्थ,आरुष और प्रियांशु ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्री सुनील कुमार जी,प्रधानाचार्य श्री दिनेश सिकरवार जी, तथा समस्त आचार्य बंधु-आचार्य बहिनें उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version