गुरसराय/झांसी। नगर के गाँधीनगर एवं गुराई बाजार में टूटी पुलिया किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है।खुले हुए इन गड्डों में आए दिन वाहन फंस रहे हैं,एवं लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।
टूटी हुई पुलिया लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद ही गड्डों में फंसे वाहन बाहर निकल पाते हैं। नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले में नरिया वाले सड़क मार्ग पर बनी पुलिया की मोड़ लगभग एक महीने से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है।
इस मोड़ पर स्कूली बच्चे,बुजुर्ग सहित कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। इसके अलावा गुराई मुहल्ले में गोसाई के मन्दिर के पास बनी पुलिया भी कई महीनों से टूटी पड़ी है।
इससे प्रतिदिन साइकिल सवार तथा बाइक सवार,कार सवार राहगीर इन टूटी पुलिया में गिरकर घायल हो रहे हैं। पुलिया के दुरुस्त न होने से लोगों में रोष है। एक दिन इस मार्ग पर रास्ते से निकल रही एक गाड़ी इस गड्ढे में फंस गई। इस दौरान वहां पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद ही लोगों की सहायता से इस गाड़ी को धक्का लगाकर बाहर निकाला जा सका।
मुहल्ले के राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले ने बताया उक्त दोनों रास्तों से स्कूली छोटे-छोटे बच्चे,बुजुर्ग निकलते है। आए दिन लोग इन गड्डों में गिरकर चोटिल हो रहे है। इसको लेकर मुहल्ले के लोगों में कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका से की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नही हुआ है। शिकायत करने वालों में सुनील गोस्वामी, धर्मेंद्र सोनी बल्ले, दयाशंकर प्रजापति, राजू चौधरी, दीनदयाल प्रजापति, निक्की अग्शर्म, भोला शर्मा सहित नगर के जागरूक लोगों ने जनहित में जिलाधिकारी से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – रोहित साहू