शिवपुरी/मप्र: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी दौरे पर एक छोटे हादसे का शिकार हो गए। तीन दिवसीय गुना-शिवपुरी दौरे के दौरान रोड शो में वे गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। अत्यधिक भीड़ के कारण गाड़ी धीमी गति से चल रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे जोर का झटका लगा और महाआर्यमन को सीने में चोट लग गई।
चोट लगते ही असहनीय दर्द होने पर उन्होंने कार्यक्रम बीच में छोड़ दिया। पहले पिछोर में मूव स्प्रे लगवाया, लेकिन दर्द बढ़ने पर उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन कराया और जांच की। शिवपुरी के सीएमएचओ और डॉ. रितेश यादव ने बताया कि चोट हल्की है, रिपोर्ट नॉर्मल है और घबराने की कोई बात नहीं। चेकअप के बाद महाआर्यमन बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रवाना हो गए। इस कारण वे बामौरा के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
चोट की खबर फैलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया।





