वृंदावन। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के गोरा नगर कॉलोनी में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद के दौरान गोली चल गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, प्रतिष्ठित बीड़ी व्यापारी परिवार से जुड़े पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान पुत्र नरेश अग्रवाल के हाथ में मौजूद पिस्टल से चली गोली पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल के सीने में जा लगी। पिता को गोली लगते देख पुत्र ने उसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली।
परिजन दोनों को तत्काल रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मृतक पिता-पुत्र का प्रतिष्ठान “दिनेश बीड़ी वाले” के नाम से शहर में प्रसिद्ध बताया जा रहा है।






