भदोही स्टेशन पर यात्रियों को उतारा, डॉग स्क्वॉड ने शुरू की तलाशी

भदोही/गोरखपुर, 18 नवंबर 2025(जिला नजर)

उत्तर प्रदेश में रेल यात्रियों के बीच दहशत फैलाने वाली बम धमकियों का सिलसिला जारी है। सोमवार दोपहर गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) जा रही एलटीटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11080) में बम होने की सूचना मिलते ही भदोही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

सूचना पाते ही ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोका गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। सघन तलाशी अभियान चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

घटना का विवरण: सोशल मीडिया से फैली अफवाह, ट्रेन 2 घंटे लेट

ट्रेन दोपहर करीब 1:30 बजे भदोही स्टेशन पहुंची, तभी एक यात्री के फोन पर सोशल मीडिया से बम की सूचना मिली। अफवाह फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और सभी 1,200 से अधिक यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया। बोगियों, सामान रैक और टॉयलेट्स सहित हर कोने की बारीकी से जांच हो रही है। एक यात्री ने बताया, “अचानक चिल्लाहट सुनकर लगा कोई बड़ा हादसा हो गया। बच्चे डर से रोने लगे, सबका सामान भी बाहर निकालना पड़ा।”

भदोही जीआरपी स्टेशन प्रभारी ने पुष्टि की कि “सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) से आई थी। हम स्रोत की जांच कर रहे हैं। तलाशी पूरी होने के बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा।”  इससे ट्रेन मुंबई के लिए करीब 2 घंटे लेट हो चुकी है।

यात्रियों की प्रतिक्रिया: डर और गुस्सा, मांग बढ़ी सुरक्षा की

यात्रियों ने न केवल डर व्यक्त किया, बल्कि रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। एक बुजुर्ग यात्री ने कहा, “पिछले महीनों में कई बार ऐसी होक्स हुई हैं, फिर भी कोई सख्ती नहीं। हमें बिना वजह परेशान होना पड़ रहा है।” कई यात्रियों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर घटना शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यात्रियों ने मांग की है कि फर्जी धमकियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

यूपी में बढ़ रही ट्रेनों पर होक्स धमकियां

यह घटना फरवरी 2025 में हुई इसी तरह की घटनाओं की याद दिला रही है, जब गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों—काशी एक्सप्रेस और दादर एक्सप्रेस—पर बम धमकियां मिली थीं।  गाजीपुर और बलिया में ट्रेनें रोकी गईं, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला।   दिल्ली के लाल किले धमाके के बाद पूरे देश में सतर्कता बढ़ी है, फिर भी यूपी में ट्रेनों, एयरपोर्ट्स और कोर्ट्स पर होक्स की बाढ़ आ गई है।
रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवेज को निर्देश दिए हैं कि ऐसी सूचनाओं पर जीरो टॉलरेंस अपनाएं। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा, “हम साइबर सेल के साथ मिलकर फर्जी खबर फैलाने वालों को ट्रैक करेंगे। यात्रियों से अपील है कि संदिग्ध जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।” विशेषज्ञों का मानना है कि ये शरारतें या साजिशें हो सकती हैं, जो सुरक्षा तंत्र को कमजोर करने का प्रयास हैं।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version