आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा पहुंचे। उनके आगमन को लेकर शहर में सुबह से ही उत्साह और चहल-पहल का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री का विशेष विमान जैसे ही खेरिया हवाई अड्डे पर उतरा, वहां पहले से मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। हालांकि वह करीब एक घंटा देरी से आगरा पहुंचे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को करीब तीन बजे आगरा आना था।
खेरिया एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में सांसद राजकुमार चाहर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, श्याम भदौरिया, राकेश गर्ग, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विधायक चौ. बाबूलाल और प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति समेत अनेक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने परंपरागत तरीके से पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
खेरिया एयरपोर्ट से निकलकर मुख्यमंत्री का काफिला सीधे आयुक्त सभागार की ओर रवाना हुआ, जहां वह जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कर रहे हैं । इस बैठक में विकास परियोजनाओं, संगठनात्मक विषयों और शासन-प्रशासन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में नजर आया। एयरपोर्ट से लेकर आयुक्त कार्यालय तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। रूट पर लगातार पेट्रोलिंग, सुरक्षा जांच और ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी पुलिस बल संभालता रहा। सुरक्षा में PAC, ATS तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें भी लगी रहीं।
सीएम के आगमन से शहर का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में मुलाकात व बैठक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।





