मथुरा। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद मथुरा के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, आगरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए गए।इस अवसर पर निरीक्षक श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी (प्रभारी निरीक्षक, थाना जैंत) एवं निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली) को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।वहीं उप निरीक्षक राकेश कुमार (प्रभारी, एसओजी टीम) को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार (एसओजी टीम) को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह, हेड कांस्टेबल श्री राघवेन्द्र सिंह (एसओजी टीम) को रजत प्रशंसा चिन्ह तथा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार (थाना बरसाना) को भी रजत प्रशंसा चिन्ह से नवाजा गया।सम्मान समारोह के दौरान अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मथुरा पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और जनसेवा में किए गए प्रयास प्रशंसनीय हैं। इस उपलब्धि से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version