फतेहाबाद/आगरा: कस्बा फतेहाबाद में राष्ट्रीय संयोजक बजरंगदल नीरज जी का फतेहाबाद आगमन होने पर आरएसएस कार्यालय फतेहाबाद पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्यक्रम की योजनाओं को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें आगामी कार्यक्रम की योजना पर विचार कर योजना तैयार की गई जिसमे नशा मुक्त भारत धर्म रक्षा निधि तेगबादुर बलिदान दिवस और जनवरी में महीने में होने वाले त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को लेकर मथनकर रूप रेखा बनाई गई वही नीरज जी ने कहा कि बजरंगदल लगातार देश और हिन्दू धर्म के लिए कार्य कर रहा हा बजरंगदल के द्वारा अभी रक्तदान शिविर पूरे देश में लगाए गए अभी तक लाखों विधर्मियों से गाय की रक्षा हिन्दू बहन बेटियों कि रक्षा करने का काम बजरंग दल ने किया है।
बजरंगदल का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा हिन्दू धर्म और देश की सेवा के लिए तत्पर रहता है इस दौरान जिला संयोजक बजरंग दल डोंगर सिंह और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज जी का भव्य स्वागत किया इस दौरान ज़िला संघठन मंत्री अशोक जी ज़िला सह मंत्री वीरेश की बजरंग दल ज़िला संयोजक डोंगर सिंह अभिषेक इण्डोलिया हर्षित गुप्ता तेजस भदोरिया अभिषेक धीरज कृष्ण कन्हैया आशीष अखण्ड प्रताप संदीप फ़ोरन चंदन कृष्ण कुमार सचिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





