हरदोई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यशाला सम्पन्न
मंगलीपुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल विद्यालय में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें जिलेभर से सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। मुख्य अतिथि अजय शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है और सच व समस्याओं को उठाना पत्रकार का धर्म है।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एकजुटता ही उनकी ताकत है।
कार्यशाला में पत्रकार उत्पीड़न, मान्यता और पत्रकार एकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन में संगठनात्मक फेरबदल भी किया गया—देवेंद्र सिंह बबलू को हरदोई का नया जिला अध्यक्ष तथा अखिलेश सिंह को लखनऊ मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
👉 बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लेकर संगठन की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया।
• ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यशाला में जुटे सैकड़ों पत्रकार
हरदोई। रविवार को श्री डाल सिंह मेमोरियल विद्यालय, मंगलीपुरवा का सभागार पत्रकारिता की नई ऊर्जा और संकल्प का गवाह बना। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जिलेभर से सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि दैनिक जागरण लखनऊ के वरिष्ठ समाचार संपादक अजय शुक्ला ने कहा—
“ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है। सच और समस्याओं को उठाना ही पत्रकार का धर्म है। कठिनाइयाँ आएंगी, लेकिन साहस और निष्पक्षता पत्रकार की सबसे बड़ी पूँजी है।”
वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कर्नाटक प्रभारी अतुल कपूर ने दो टूक कहा—
“पत्रकारों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार एकजुट रहें, यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”
वरिष्ठ पत्रकार नवनीत कुमार, शिव प्रकाश द्विवेदी, विजय पांडे, बृजेश श्रीवास्तव, आमिर किरमानी सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे। संचालन जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह और व्यवस्था सदर तहसील अध्यक्ष सुशांत सिंह ने संभाली।
कार्यशाला के प्रमुख बिंदु
• पत्रकारिता को समाजसेवा और लोकतंत्र का प्रहरी बताया गया।
• लगातार हो रहे पत्रकार उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई।
• पत्रकार मान्यता और अधिकारों को लेकर ठोस पहल की आवश्यकता पर जोर।
• संगठन की एकता और मजबूती पर सहमति।
“ग्रापए संगठन प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा खानदान है” – अजय शुक्ला
अपने वक्तव्य में अजय शुक्ला ने कहा- कि यह संगठन पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करता है और निष्पक्षता, साहस व जिम्मेदारी ही पत्रकार की असली पहचान है।
नई जिम्मेदारियाँ
• सम्मेलन के दौरान संगठनात्मक मजबूती के लिए दायित्वों का पुनर्वितरण भी हुआ।
• देवेंद्र सिंह बबलू बने हरदोई जिला अध्यक्ष।
• पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह को लखनऊ मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
दोनों को साथियों ने जोरदार स्वागत किया और नई जिम्मेदारी पर शुभकामनाएँ दीं।
कार्यशाला में मौजूद रहे
रमाकांत, पंकज गुप्ता, रविशंकर, राहुल, अनुराग गुप्ता, धनपाल, ललित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, सोमेंद्र गुप्ता, शिव शर्मा, करुणेन्द्र तिवारी, देवेंद्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत मिश्रा, श्याम सुंदर शर्मा, सानू खान, मुकेश गुप्ता, मनीष तिवारी, आकाश सिंह, नरेंद्र मिश्रा, विवेक कुमार मिश्रा, सुधीर अवस्थी, अरुण कुमार शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार बघौली, शाहाबाद, बालामऊ, संडीला, सवायजपुर, पिहानी आदि क्षेत्रों से पहुँचे।
_________________