फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव पुन्यपुरा में गुरुवार देर रात शौच को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात जितेन्द्र पुत्र गंगाराम की बहन खेत में शौच करने गई थी। इसी बात को लेकर रामबाबू पुत्र मोहरसिंह के खेत में विवाद उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई।संघर्ष में जितेन्द्र, उसका भाई भान सिंह, हरिओम और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही निबोहरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने जितेन्द्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





