फतेहाबाद/आगरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

सेवा पखवाड़ा के तहत किए गए रक्तदान के दौरान शिविर में सबसे पहले रक्तदान के तौर पर नितिन गुप्ता पंक्षी मंडल अध्यक्ष भाजपा फतेहाबाद ने किया उनका ये 39 वाँ रक्तदान था। इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रक्तदान किया।

इस मौके पर जिला मंत्री बबिता चौहान,मंडल अध्यक्ष देहात योगेश चौहान, मंडल महामंत्री हरि सिंह कर्दम,मंडल उपाध्यक्ष जानू गुप्ता,फौजी राम वर्मा,मंडल मंत्री विपुल लोहिया,योगेश शर्मा, फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संस्थापक आलोक बछरवार, डॉ. पंकज वर्मा,, डॉ.सर्वेश कुमार, मनीष, राजकुमारी, दीपू परिहार,माखन मल्लाह,रामकेश वर्मा,योगेन्द्र सिकरवार लालबहादुर वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल सहित काफी संख्या में लोग रहे और रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तादान किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version