फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के बरना गांव में भारतीय भाईचारा महासंघ के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सब-इंस्पेक्टर शिवानी बंसल एवं महासंघ प्रमुख माननीय होतम भैया ने रमेश चंद्र वर्मा , सभाजीत निषाद एवं महेश चंद्र वर्मा की उपस्थिति में जरूरतमंद महिलाओं एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर महासंघ प्रमुख होतम भैया ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए समाज को जागरूक होने का संदेश दिया। महिला सब-इंस्पेक्टर शिवानी बंसल ने महिलाओं को हेल्पलाइन 112, मिशन शक्ति तथा महिला सुरक्षा के लिए 1090 की जानकारी दी और बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए थाना फतेहाबाद प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भी भेजी गई।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि जब तक बहन-बेटियों को जागरूक और शिक्षित नहीं किया जाएगा, तब तक आने वाली पीढ़ी प्रगति नहीं कर सकती। वहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दयावती राजपूत ने संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने और कालाबाजारी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गोथेले, रूपेश कुमार जिला प्रभारी आईटी सेल, राम भरत निषाद राष्ट्रीय सचिव, रूप सिंह राजपूत, देवेश राजपूत, मंगल सिंह निषाद, मानसिंह निषाद, सोनू निषाद सहित सैकड़ों महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं ने सहभागिता
सुशील गुप्ता तहसील फतेहाबाद संवाददाता





