आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को सड़क हादसों का सैलाब आ गया। दिनभर में तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई, जिसमें एक पूरा परिवार, एक दिव्यांग चालक और एक चार वर्षीय मासूम बच्चा शामिल हैं। ये हादसे तेज रफ्तार, लापरवाही और खराब सड़क व्यवस्था की पोल खोलते हैं, जिससे जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस और प्रशासन ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिखा। जगनेर क्षेत्र में हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने धौलपुर-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-123) पर जाम लगा दिया, जिसे आधे घंटे की मशक्कत के बाद खोला गया। आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा, “सभी चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा।”
मंसुखपुरा का सबसे दर्दनाक हादसा: डंपर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा
आगरा के मंसुखपुरा क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे एक ओवरलोड गिट्टी से भरा डंपर ने बाइक सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे इतना भयावह था कि डंपर ने बाइक को करीब 600 मीटर तक घसीटते ले गया, जिससे शवों के चिथड़े उड़ गए। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका एक बच्चा शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक ने ब्रेक लगाने की बजाय गाड़ी को और तेज कर दिया था।
परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया, “वे बाजार से लौट रहे थे। डंपर ने अचानक उन्हें कुचल दिया। बच्चे की चीखें आज भी कान में गूंज रही हैं।” पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन जब्त कर जांच शुरू की है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां एक वीडियो में हादसे की भयावहता साफ दिख रही है।
जगनेर क्षेत्र में ट्रैक्टर का आतंक: दिव्यांग ई-रिक्शा चालक की मौत
थाना जगनेर के अंतर्गत सरेंधी क्षेत्र के गांव चन्दसौरा में सुबह करीब 8 बजे धौलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ईंटों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे खेत की ओर जा रहे एक ई-रिक्शा को उसने चपेट में ले लिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक धर्मपाल प्रजापति (उम्र 45 वर्ष), पुत्र करन सिंह, निवासी चन्दसौरा की मौके पर ही मौत हो गई।
धर्मपाल दिव्यांग थे और रोजी-रोटी के लिए ई-रिक्शा चलाते थे। हादसे से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-123 पर शव रखकर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी सुभाषचंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। करीब 30 मिनट बाद जाम खुल सका। एसपी सिटी ने बताया, “ट्रैक्टर चालक फरार है, उसकी तलाश जारी है।”
निबोहरा में स्कूल बस का क्रूर रूप: चार साल के कार्तिक की जान गई
थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मजीत में सुबह करीब 9 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चार वर्षीय मासूम कार्तिक (पुत्र नेत्रपाल) अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे रौंद दिया। बस का आगे का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
चाचा सतेंद्र (पुत्र पप्पू सिंह) ने बताया, “कार्तिक अभी स्कूल जाने की उम्र का भी नहीं था। बस चालक ने बिना होम सिग्नल दिए गाड़ी दौड़ा दी।” हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा, लेकिन पुलिस ने शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।





