फतेहाबाद/आगरा: प्रदेश भर के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट ने शनिवार को जिलाधिकारी के नाम एक विस्तृत ज्ञापन एसडीएम स्वाति शर्मा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों का नेतृत्व जिला प्रवक्ता नत्थूसिंह धाकरे ने किया।नत्थूसिंह धाकरे ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता लगातार बढ़ती कृषि लागत, आवारा पशुओं के प्रकोप, फसलों के उचित मूल्य न मिलने, भुगतान में देरी और प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों से घिरा हुआ है।
इससे किसान आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं और खेती का कारोबार दिन-ब-दिन घाटे का सौदा बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक फसल, भूमि और श्रम तीनों की सुरक्षा नहीं होगी, तब तक किसान को उसकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल सकता।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में शामिल 17 सूत्रीय मांगें प्रदेश के किसानों की वास्तविक समस्याओं और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। यदि इन मांगों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई की जाती है, तो किसान न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। यूनियन ने सरकार से अपेक्षा की है कि इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाऐ।
ज्ञापन सौंपने वालों में बनवारी लाल तोमर, तांतीराम जादौन, नारायण सिंह प्रधान, शिशुपाल सिंह, गोपाल सिंह, गजेंद्र सिंह ,नेत्रपाल सिंह, बद्री प्रसाद ,डॉक्टर रंजीत सिंह रघुवंशी थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





