आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के गिजौली गांव में जातीय तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन गांव में पहुंचे थे उनके दौरे के बाद विरोधी पक्ष ने बुधवार को उनका पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। सांसद सुमन के प्रतिक्रिया देने के बाद भाजपा सांसद नवीन जैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे यहां सियासत गरमा गई है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार भी दो दिन पहले रात में गांव पहुंचे थे।
गिजौली गांव में बीते दिनों मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई और हालात तनावपूर्ण बन गए। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद पांच आरोपी अब तक जेल भेजे जा चुके हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन मंगलवार को गिजौली गांव पहुंचे थे और उन्होंने दलित समाज के लोगों से मुलाकात की थी।
इस पर गांव के दूसरे पक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आज खंदौली के पड़ाव चौराहे पर सुमन का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि सुमन केवल एक ही पक्ष से मिले और उनकी बात नहीं सुनी। खुद का पुतला जलाए जाने पर सांसद सुमन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ओछी मानसिकता के चलते समाज में वैमनस्य फैलाना चाहते हैं। कमजोर वर्गों को मारोगे और रोने भी नहीं दोगे, ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि गिजौली की घटना पर अपराधियों के खिलाफ गुण-दोष के आधार पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी की कोई जाति या धर्म नहीं होता, हर समाज में अच्छे-बुरे लोग होते हैं। सभी जातियों और धर्मों का सम्मान करना और समतामूलक समाज की स्थापना करना ही उनकी राजनीति का आधार है।
इधर भाजपा के राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने भी सुमन पर हमला बोला। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार कार्यक्रम में पहुंचे नवीन जैन ने कहा कि सांसद सुमन की अब उम्र हो गई है और वह बोलना कुछ चाहते हैं पर बोल कुछ और जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुमन पहले राणा सांगा पर बयान देकर विवाद खड़ा कर चुके हैं और अब जाट समाज पर अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं। इससे उनकी पार्टी को नुकसान हो रहा है।