फतेहाबाद/आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी 2.0 के अंतर्गत कर दरों में व्यापक एवं ऐतिहासिक कटौती लागू की है। इस निर्णय से देश के करोड़ों नागरिकों, विशेषकर आमजन और मध्यम वर्गीय परिवारों को फायदा मिला है । इस संदर्भ में फतेहाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व भाजपाइयों ने व्यापारियों से संवाद किया।

जीएसटी 2.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं,वाहन,राशन सामग्री सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं अब पहले से कहीं अधिक सस्ती और सुलभ होंगी। सरकार के इस कदम से आमजन को फायदा मिलेगा।

व्यापारियों से मिलने एवं सरकार के फैसले के बारे में जानकारी करने के लिए फतेहाबाद में हुई गोष्ठी के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष नितिन पंछी पूर्व सभासद अंकित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता फतेहाबाद कस्बे के बाजार में पहुंचे। तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान फतेहाबाद के भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version