फतेहाबाद/आगरा। यमुना नदी में डूबती महिला को बचाने वाले युवक का भाजपा नेता ने किया सम्मान ,युवक ने महिला को बचा कर पेश की मानवता की मिशाल
फतेहाबाद 6 जनवरी। शंकरपुर घाट के पास यमुना नदी में डूबती एक महिला को बचाने वाले फतेहाबाद के पूठपुरा लोहिया ऊझावली गांव निवासी रामबाबू वर्मा का भाजपा की वरिष्ठ नेता नितिन वर्मा ने अपने कार्यालय पर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने शॉल उठाकर वीर युवक का सम्मान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के पूठपूरा लोहिया ऊझावली निवासी रामबाबू निषाद पुत्र अमर सिंह दो दिन पहले अपने साथियों के साथ शंकरपुर घाट की ओर से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने यमुना नदी में एक महिला को डूबते हुए देखा। फिरोजाबाद क्षेत्र की बताई जा रही महिला को बचाने के लिए रामबाबू निषाद बिना देर किए अपने कपड़े उतार कर ठंडे पानी में कूद गए तथा महिला को बचा लिया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । बाद में महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
इस मामले में मंगलवार को भाजपा नेता नितिन वर्मा ने अपने कार्यालय पर रामबाबू वर्मा का शॉल उड़ा कर तथा मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा की रामबाबू ने मानवता की मिसाल पेश की है। कड़ाके की सर्दी में बिना अपनी जान की परवाह किए ठंडे पानी में कूद गए तथा महिला को बचा लिया । इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
संवाददाता -सुशील गुप्ता





