इटावा: भारतीय जनता पार्टी इटावा के जिला अध्यक्ष ने अपना जन्मोत्सव शहर के बाहर आलीशान होटल में धूमधाम के साथ मनाया,यह संयोग ही था इसी दिन इटावा की सदर विधायक का भी जन्मदिन था उन्होंने अपना जन्म दिवस आलीशान महलनुमा आवास पर कार्यकर्ताओं व नेताओं की भीड़ के बीच धूमधाम से मनाया कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जन्म दिवसों को और आकर्षक बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा होटल ग्रांड पैराडाइज़ मे संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ‘अन्नू’ गुप्ता का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया।जन्मदिन के अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के गाँधी नगर स्थित आवास पर तथा सदर विधायक सरिता भदौरिया के 22 ख्वाजा रोड स्थित नए, भव्य विशाल आवास पर। सुबह से ही शुभकामनाएं व बधाई देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का ताँता लगा रहा।
जन्मदिन के अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनीता गुप्ता व पार्टी पदाधिकारियों के साथ ‘कालीवाहन मंदिर’ में माता रानी व ‘पिलुआ महावीर मंदिर’ में बजरंगबली महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना कर जनपदवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
अन्नू गुप्ता ने पिलुआ मंदिर परिसर में पीठाधीश्वर हरभजनदास महाराज की मौजूदगी में केक काटकर आर्शीवाद लिया।उसके बाद
होटल ग्रांड पैराडाइज़ में दोपहर 1 बजे से लेकर देर रात तक पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतको का अपने जिलाध्यक्ष को बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने फूलों की बड़ी माला,पटका,शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर बधाई देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की जिलाध्यक्ष ने आए हुए महानुभावो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों, स्वजनों एवं क्षेत्रवासियों से मिले आशीर्वाद व स्नेहपूर्ण बधाई संदेशो के लिए मैं आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपका यह सहयोग व स्नेह मुझे नई ऊर्जा एवं सेवा कार्यों के लिए प्रेरणा देता हैं।
कमोबेश इसी प्रकार का नजारा सदर विधायक के विशाल आवास पर भी बधाई देने व स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं का देखने को मिला।
जिलाध्यक्ष के जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग संघचालक विनोद चंद्र पांडेय, प्रान्त सह कार्यवाह प्रदीप भदौरिया,जिला प्रचारक यशवीर सिंह,औरैया जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया,क्षेत्रीय उपाध्याक्ष शिवमहेश दुबे,पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,प्रेमदास कठेरिया,पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया व के. के. राज,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे,गोपाल मोहन शर्मा,जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे,देवेंद्र शर्मा,ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत,पूर्व चेयरमेन इकदिल, डीबीए अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, जिला उपाध्याक्ष देवप्रताप भदौरिया,हरनाथ कुशवाह व जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- अजय कुमार सिंह कुशवाहा





