फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद एवं बरौली अहीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति के रंग में रंग गई। फतेहाबाद और बरौली अहीर की धरती शुक्रवार को बाइक तिरंगा यात्रा के जोश और उमंग से गूंज उठी। दोनों ही ब्लॉकों में निकली इस रैली का समापन शहीद स्मारकों पर हुआ, जहां अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

फतेहाबाद में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा और एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से ब्लॉक कार्यालय पर रैली को हरी झंडी दिखाकर बाइक तिरंगा यात्रा को रवाना किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है, इसे सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। यह यात्रा अवंतीबाई चौक होते हुए भरापुर मार्ग से शहीद दिलीप सिंह के स्मारक तक पहुंची। यहां एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह ने तिरंगा यात्रा के महत्व पर विचार रखे।

इस मौके खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह,हर्षवर्धन, रितु यादव, हरिश्चंद्र, संदीप कुमार, कमल सिंह, सुजाता कुमारी, विनीत कुमार, अजय कुमार, रणजीत सिंह, नसीम अहमद, राहुल परिहार, रवि कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

वहीं, बरौली अहीर ब्लॉक में बाइक तिरंगा यात्रा को खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने क्षेत्र का भ्रमण किया और कुआं खेड़ा स्थित शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के स्मारक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गामा सिंह यादव, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार वर्मा और अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार निगम ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा का आह्वान किया। कार्यक्रम में सुनील पाराशर, अभिषेक मोहनियां, कौशलेंद्र यादव समेत सभी प्रधानगण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version