फतेहाबाद/आगरा। डौकी में सोमवार को हुई लोडर गाड़ी और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया था। इस मामले में मैक्स गाड़ी तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया था। वही बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था । मैक्स गाड़ी में पुलिस को 40000 रुपए मिले । जिससे एसओ डौकी ने उसके असली हकदार को सौंप दिया। इस दौरान पैसों के मालिक द्वारा डौकी पुलिस की ईमानदारी के प्रशंसा की है।
एसओ डौकी योगेश कुमार के मुताबिक दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को समय करीब साढ़े चार बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति रोहित पुत्र रामेंद्र सिंह निवासी गांव मढ़ी थाना डौकी आगरा अनियंत्रित होकर गिर गया । दूसरी तरफ से आ रहा लोडर का एक्सीडेंट रोहित पुत्र रामेंद्र सिंह से हो गया है। रोहित को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
वही दोनों ही गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था। तलाशी के दौरान लोडर गाड़ी से पुलिस को 40000 रुपए बरामद हुए। पुलिस को मिले 40,000 , जिसको पैसे के असली हकदार सचिन कुमार पुत्र सोनपाल निवासी अशोक नगर बाह आगरा व तस्लीम पुत्र मुस्तकीम निवासी सुभाष नगर भिंड को सुपुर्द किए गए। दोनों ने ही रुपए पाकर पुलिस की प्रशंसा की है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






